उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 55 वर्षीय खंजनती प्रसाद दुबे से हुई। खंजनती प्रसाद दुबे यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को जमीन में अधिकार देना चाहिए। महिलाओं को जमीन में अधिकार देने से सम्बंधित सरकार द्वारा लाया गया कानून अच्छा है। महिलाओं का सभी जगह अधिकार होना चाहिए
