उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के हुजूरपुर से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राधा से साक्षात्कार लिया। राधा ने बताया कि इनको ससुराल की सम्पत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। इनका मयके गरीब है और मायके वाले किसी तरह दूसरे का खेत पर फसल उपजा कर गुजर - बसर कर रहे हैं
