उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अगर हमें अपने समाज को आगे बढ़ाना है,नारी सशक्तिकरण पर बल देना है और नारियों को उद्यमी बनाना है तो निश्चित रूप से हमें महिलाओं को को भूमि समबंधी भी अधिकार देने पड़ेंगे। हालांकि सरकार ने भी कुछ सुधार किया है।अब अगर जिसके पुत्र नहीं हैं पुत्रियों को जमीन मिल रहा है और अगर किसी के पति का देहांत हो रहा है तो भूमि,कोई चला अचल सम्पत्ति हो उसकी पत्नी को मिल जा रही है। लेकिन इसमें भी सुधार करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।सत्तर प्रसेंट महिलाएं कृषि में काम करती हैं,मजदूरी करती हैं और खेती उन पर निर्भर है