तो हमारा नाम सरकार छागुर प्रसाद यादव है । ग्राम गंगाजोत थाना विशेषगंज तहसील प्रयागपुर जिला बहराइच। सरकार हम लोग बहुत गरीब आदमी हैं। इधर तो कुछ आते ही नही है। ना लेट्रिन मिला ना वो मिला। बड़े लोग ले के खा लेते हैं सब। कुछ किया जाए हमलोग के लिए कि हमलोग ऐसे ही रहेंगे गरीब के गरीबे ।