नमस्कार साथियों , मेरा नाम है अफसाना । मैं रहती हूँ फरसपुर में , उम्र इक्कीस साल। पीरियड के दौरान ये होता है कि जैसे कि पेट में दर्द होता है। कमर में दर्द रहता है। बहुत लोगों को तो मतलब बहुत दिक्कत होती है। किसी -किसी को नार्मल दर्द रहता है। तो बहुत से लोग दवा वगैरह खाते रहते हैं,पीरिएड के दौरान । बहुत से लोग हैं जो नही खाते हैं। तेल गरम कर के लगा लेते हैं या गुनगुना पानी पीते हैं ।