नमस्कार साथियों , मेरा नाम है रिफत। उम्र सत्रह साल और मैं रहने वाली हूँ बहराइच की । जैसे कि पीरिएड आने से पहले कमर या सर में या हाथ - पैर में दर्द होने लगता है। क्यों होने लगता है ?ये दवा खाना हो तो बहुत सी लड़कियां होती हैं ,मतलब ऐसी ही दवा खा लेती हैं।मगर ऐसे ही दवा नही खाना चाहिए। डाक्टर से मिल के दवा खाना चाहिए। धन्यवाद।