नमस्कार साथियों , मेरा नाम है नेहा। जगह है नयनतारा। पीरियड आने से पहले दो - चार दिन कमर में,पैरों - हाथों में सर में दर्द होने लगता है। सब लोग जैसे दुकान की दवा खा लेते हैं। तो मेरे ख्याल से तो नही खाना चाहिए। देखो जैसे सब लोग घरेलु काम करने लगते हैं,पानी या तेल वगैरह पीने लगते हैं। तो ये सब नही करना चाहिए डाक्टर से कोई सलाह ले कर दवा - वगैरह खाना चाहिए।