उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लाक विशेश्वरगंज थाना विशेश्वरगंज तहसील पयागपुर गांव गंगवाल बाजार से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रमेश कुमार सोनी से बातचीत की। रमेश कुमार सोनी का कहना है महिलाओं या बेटियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। बेटियों को शिक्षित होना चाहिए। बेटियों को सभी है स्कूल पढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनके यहाँ कोई है स्कूल है ही नहीं। कुछ माता पिता अपनी बेटियों को बिना पढ़ाये शादी कर दिया जाता है और वहां वे मारी पीटी जाती हैं इसमें समाज की कमी है।