उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलमती से बातचीत की। बातचीत में फूलमती का कहना है कि पिता की संपत्ति में महिलाओं को शादी के पहले पूरा अधिकार होना चाहिए शादी के बाद उनका ससुराल में अधिकार होता है मायके में भाई रहता है तो अधिकार नहीं मिलना चाहिए है। महिलाओं को शिक्षा बहुत जरूरी है सरकार ने बहुत सारे योजनाएं निकाली हैं जैसे सिलाई मशीन लेकिन अशिक्षित महिलाएं जानकारी नहीं ले पाती हैं योजनाओं का इसलिए उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पाते है। फूलमती का कहना है उन्हें सही से राशन नहीं मिलता है