उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आलम खान से बातचीत की। बातचीत में आलम खान का कहना है कि महिलाओं के नाम यदि जमीन कर दिया गया और वो किसी दूसरे के पास चली गयी तो फिर वे क्या करेंगे। उनका कहना है मायके में यदि लड़की है तो भूमि में उनका अधिकार है लेकिन यदि शादी हो गयी और मायके में भाई नहीं है तो उनको अधिकार दिया जा सकता है साथ ही केवल बहने हैं कोई भाई नहीं है तब भी उनका संपत्ति में अधिकार है। आलम खान ने बताया महिलाओं कम उम्र है तो वे पढ़ाई जा सकती हैं लेकिन उम्र बीत जाने के बाद वे पढ़ाई नहीं कर सकती। पुरूषों का सोचना है कि लड़कियों को मायके में पढ़ाया जाता है तो वे ससुराल जाकर चूल्हा चौका करना है ऐसे में उन्हें पढ़ाया नहीं जाना चाहिए। जहां लड़की गयी है वहां वाले ध्यान दें लड़कियों को पढ़ाये तो लड़की आगे बढ़ सकती हैं।