उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ननके से बातचीत की। बातचीत में ननके ने बताया कि वे ऑटो किराये पर चलाते हैं जिसमे तीन सौ रूपए दिहाड़ी मिलता है। ननके ने बताया कि महिलाओं को शादी के पहले पूरा पिता की संपत्ति में अधिकार होना चाहिए शादी के बाद में उनका अधिकार ससुराल में हो जाता है। महिलाओं के लिए शिक्षा जरूरी है जब वे ससुराल चली जाती हैं तो ससुराल वाले उन्हें पढ़ायेंगे। ननके का कहना है सरकारी योजनाओं जानकारी के लिए उनके परिवार को आगे आना होगा।