उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक पांडे से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पिता की संपत्ति में भाई को अधिकार मिल रहा है तो बहन को अधिकार नहीं मिलना चाहिए ये सरासर गलत है। क्यूंकि अगर लड़की की शादी हो रही है और पिता के पास दस बीघा जमीन है और अकेला लड़का है और एक लड़की है अगर आधा दे देगा उसे और लड़की की शादी का खर्चा छह से सात लाख हो रहा है तो उसे वह कैसे देगा। तो वे उसे अपने जमीन से नहीं दे सकते हैं। इसलिए बेटियों को भूमि का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। उनका कहना है भाई और बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है और अगर 10 बीघा जमीन को दो हिस्सों में बाँट लेंगे तो बहन भाई के रिश्ते में दरार हो जाएगी और बहन भाई का आना जाना भी बंद हो जाएगा। साथ ही बहुत बड़ा मनमुटाव हो जाएगा बेटियों को अपने ससुराल में अधिकार मिलना चाहिए मायके में नहीं मिलना चाहिए