उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अशोक से बातचीत कर रहे। बातचीत में अशोक का कहना है कि लड़कियों को पिता की सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए पहले उन्हें जागरूक किया जाए उन्हें शिक्षा दिया जाए। अगर अशिक्षित हैं तो उनको घर का बिजनेस है सिलाई मशीन है ,पशु पालन है कोई चीज हैघर पर उनको सुविधा दिया जाए। जब तक जागरूक नहीं हैं महिला अगर वे अविवाहित हैं तो उनको जमीन में अधिकार मिलेगा जब शादी हो जाएगी ससुराल में अधिकार दिया जाएगा।