उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से मंसाराम से बातचीत की। बातचीत में मंसाराम का कहना है कि लड़कियों को पिता की सम्पत्ति में या जमीन में अधिकार होने चाहिए। क्यूंकि वो भी माता से जन्म लेते हैं जो लड़के जूता डण्डा मरते हैं उनसे तो अच्छे ही हैं लड़कियां। लड़कियों को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए ससुराल में भी और मायके में भी। जो कुछ भी पिता के पास है सब में उनका बराबर का अधिकार है। पढ़ाई में भी होना चाहिए। अशिक्षित महिलाएं ब्लॉक से जानकारी ले सकती हैं लाभ तो सरकार दे रही हैं लेकिन घर से जब चलेंगी तब जान पायेंगी घर में बैठ के नहीं ।