उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से रामेश्वर से बातचीत की। बातचीत में रामेश्वर का कहना है कि महिलाओं को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार नहीं मिलना चाहिए जहां उनकी शादी की गयी है वहां पर उनका अधिकार होता है। जब माँ बाप भाई कोई नहीं हैं तो व्याहिता औरत का दोनों जगह अधिकार होता है ससुराल का भी धन ले सकती है और मायके का भी धन ले सकती हैं। उनका कहना है शिक्षा लेना महिलाओं के लिए जरुरी है । शादी के पहले मायके में पूरा अधिकार होता है शादी के बाद में उनका विकास ससुराल में हो जाता है और शिक्षा बहुत जरूरी है महिलाओं को पढ़ाया नहीं जा रहा है