उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष कुमार शर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे ड्राइविंग का काम करते हैं उनका कहना है कि मायके में भाई या कोई ना हो तभी महिला को सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए नहीं तो नहीं मिलना चाहिए। शादी के बाद उनका ससुराल में अधिकार हो जाता है। यदि माता पिता भाई नहीं हैं तो उनका अधिकार ससुराल और मायके दोनों जगह होता है। महिलाओं और पुरुषों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है तभी जागरूक हो पाएंगे। हमारे समाज में बहुत सारी योजनाएं निकाली जा रही हैं जो अशिक्षित महिलाएं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही हैं. जो महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं होती हैं। जो शिक्षित महिलाएँ हैं, वे यहाँ-वहाँ नौकरियों में भाग लेती हैं, कोई आंगनवाड़ी , कोई शिक्षा मित्र में वे किसी न किसी तरह से अपना पेट भर रहे हैं, वे अपने खर्चों का प्रबंधन कर रहे हैं।