उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बावलिया की निवासी रेनू से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए, इससे व सक्षम होंगी और अपने पैरो पर खड़ी हो पाएंगी। वो अपना खुद का बिज़नेस कर सकती है, उन्हें किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। पुरुष वर्ग को इस बात का डर है की कही जमीन पत्नी के नाम पर हो जाएगा और वो किसी और के साथ न चली जाये। कोई एक औरत भी अगर ये काम करती है, तो समाज में इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। कही न कही शिक्षा की भी कही के कारण ये होता है, और महिलाओं को भी ये समझान चाहिए की अगर हमारे लिए कोई इतना कर रहा है, तो हमें भी उसका मान सम्मान रखना चाहिए।