उत्तरप्रदेश राज्य बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से तारा सिंह से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं का शादी के पहले मायके में पूरा हक होता है और शादी हो जाने के बाद में ससुराल में भूमिका या हक हो जाता है। लेकिन यदि वे चाहे तो मायके में भी अधिकार ले सकती हैं। उनका कहना है बेटी के खास दिनों जैसे मुंडन वग़ीरह में मायके तरफ से सहायता मिलता ही है। महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। जिसका उन्हें लाभ मिलना चाहिए। पुरूषों के डर से ग्रामीण क्षेत्रों की औरतें घर पर बैठी हुयी उन्हें निकलना चाहिए काम करना चाहिए ,आज महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं वे नौकरी कर सकती हैं जहाज चला सकती हैं