उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की हमारे समाज में महिलाये आगे बढ़ रही है और अपना खुद का व्यापार भी कर रही है। जो शिक्षित हैं वे अपना खुद का व्यवसाय कर रही हैं जैसे सिलाई का काम और समूह चलाना आदि । महिलायें टूशन व कोचिंग में पढ़ने का भी काम करती है। अशिक्षित महिलायें भी एक दूसरे को देखकर आगे बढ़ रही है, लेकिन उनके पास लोई भी पूंजी नहीं है और पूंजी के वजह से वो लाचार पड़ी है।पूंजी के बगैर अपना कारोबार करना असंभव है।हमारे समाज की कुछ महिलायें दर दर की ठोकरे खा रही है , समाज में महिलाएं महंगाई की मार से भी परेशान है