उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला प्रखंड पयागपुर से साक्षी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान जी से साक्षात्कार लिया।प्रधान जी ने बताया कि कम पानी होने से खेतों में फसल सूखने लगती है और पेड़ पौधों पर भी काफी असर होता है कम बारिश का परिणाम जलवायु परिवर्तन है कम बारिश होने से फसल सूखने लगती है और फसल की उपज में भी कमी हो जाती है।