उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से साक्षी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से राममानुस शुक्ला से बातचीत की। बातचीत में राममानुस शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार बिलकुल मिलना चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में वो जीवन यापन कर सकती है । वो महिलाओं को जागरूक करेंगे कि उन्हें अपना भूमि अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि भारतीय संविधान में वे पुरुषों के बराबर हैं। महिलाओं को भी एक महत्वपूर्ण अर्थ दिया गया है, दोनों को सरकार द्वारा बराबर किया गया है, इसलिए उन्हें भूमि की पूरी जानकारी मिलनी चाहिए। भूमि अधिकार मिलने से महिलाएं स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती हैं और बच्चों का पालन पोषण भी कर सकती हैं ।