उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से राजेश पाठक मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की लैंगिक असमानता हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है। लैंगिक असमानता निरक्षरता के कारण आती है, अगर समाज शिक्षित होगा, अगर महिलाएं शिक्षित होंगी, तो लैंगिक असमानता की समस्या नहीं होगी। जब महिलाएँ शिक्षित होंगी वे अपने अधिकारों की मांग करना सीख जाएँगी , वे मांग करने की कोशिश करेंगी ताकि लैंगिक असमानता को काफी हद तक कम किया जा सके।