मैं संतोष कुमार श्रीवास्तव ग्राम सेमरी घटही विकास खंड मिहिनपुरवा जनपत बहराइच का रहने वाला हूं। और मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं, मै अपने क्षेत्र की एक समस्या का सुझाव देना चाहता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी को और माननीय प्रधानमंत्री जी को कि हमारा क्षेत्र जो बल्हा विधान सभा क्षेत्र के अन्तरगति विकासखंड आता है जो क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है हम चाहते कि और निवेदन है परम माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रधान मंत्री जी से यही निवेदन है और जिले के डीएम महोदय जी से भी निवेदन करना चाहूंगा कि प्रस्ताव लिख कर भेजे शिक्षा के साथ साथ उच्यमी शिक्षा का व्यस्था हो। यहां पर आईटीआई खुले और फैक्ट्रियां लगे, कार खाने लगे। जो यहां के वातावरण को देखते हुए जो उचित हो उसका प्रबंधन करे। और मैं निवेदन करता हु की पिछड़े क्षेत्रों में ये काम हो। कारखाने खोले और उदयम हो बढ़ावा देनी की कृपा करे। धन्यवाद।