मैं संतोष श्रीवास्तव ग्राम सेमरी घटही विकास खंड मिहिनपुरवा जनपत बहराइच से मै एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मेरी एक जिम्मेदारी बनती है की मै बिकाशखंड का विकास करवाऊं और उनके जीविका का श्रोत खेती है कभी कभी बाढ़ से फसल नास्ट हो जाती है और किसान खेती से मार खा जाते है और बहुत नुक्सान हो जाता हैं तो लोग पलायन करने लगते है किसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे स्थिति में जो गन्ने की फसल है और अगर गन्ने की फैक्ट्रिया एक दो लग जाए तो क्षेत्र के लोग अपना भविष्य सही कर पाए। और आईआईटी कॉलेज भी खुल जाए तो बच्चे बाहर के बजाय यहां अच्छे से पढ़ सके। धन्यवाद।