आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई मेसेज वायरल हो रहे हैं जहां सरकार के पैसे देने की बात कही जा रही है। दरअसल, सरकार की स्कीम्स और योजनाओं के लिए कई बार ऐसे फर्जी मेसेज भेजे जाते हैं। बता दें, सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। कई बार ठग आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने और ठगी के लिए ऐसे सरकार के नाम पर मेसेज भेजते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, वर्तमान में मौसम संबंधी कई तरह की गतिविधियां जारी हैं, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों के मध्य और ऊपरी स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय है।वहीं मानसून ट्रफ अपने पश्चिमी छोर से अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में लगातार जारी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।सक्रिय मामलों की संख्या 1,432 के आसपास बनी हुई है। सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,408 थी, जबकि 14 जुलाई को इनकी संख्या 1,396 दर्ज की गई थी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार की सोशल साइट्स पर कड़ी नजर है। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के अलावा सरकार फोन कॉल की भी रिकॉर्डिंग करवा रही है। व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के लिए नए संचार नियम लागू हो रहे हैं। जिसके तहत सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
टमाटर के साथ अगर आलू और प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी होती है तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में खुदरा महंगाई दर छह प्रतिशत तक पहुंच सकती है। यह आशंका एसबीआई ईकोरैप की रिपोर्ट में जाहिर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर के दाम में बढ़ोतरी को अगर आलू-प्याज का साथ नहीं मिला तो दूसरी तिमाही में महंगाई दर 5.8 प्रतिशतके आसपास रह सकती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 12 जुलाई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 1,413 के आसपास बनी रही । 11 जुलाई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,420 थी, जबकि 10 जुलाई को इनकी संख्या 1,431 दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोग कोविड-19 से उबरे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केंद्र सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं आई है। जिसका उद्देश्य हर वर्ग के लोगों की सहायता करना है। लेकिन आजकल कुछ शातिर लोगों ने इसे ठगी का नया धंधा बना लिया, जिसके चलते तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी करते हैं। अब ऐसा ही एक मैसेज लिंक के साथ लोगों के फोन में तेजी से भेजा जा रहा है,। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शिक्षा का स्तर दुरुस्त करना है तो शिक्षकों की गुणवत्ता पर सबसे पैनी नजर रखनी होगी। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी पहल हुई है। इसके तहत देश भर के ऐसे सभी अमानक शिक्षक शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है, जो बगैर पढ़ाए-लिखाए ही डिग्री बांट रहे है।अब तक ऐसे करीब आठ सौ संस्थानों को शुरुआती जांच में ही गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद बंद किया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट से जुड़े शोधकर्ताओं द्वारा किए नए अध्ययन से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर जिस तरह से लकड़ी की मांग बढ़ रही है उसके चलते आने वाले दशकों में इससे होने वाला वार्षिक उत्सर्जन बढ़कर 420 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। जो हाल के वर्षों में होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के कुल वैश्विक उत्सर्जन के दस फीसदी हिस्से से ज्यादा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
सुप्रीम कोर्ट ने अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी तीन मार्च, 2023 के आफिस मेमोरेंडम (कार्यालय प्रपत्र) का पालन करेगी। इस ऑफिस मेमोरेंडम में कुछ शर्तों के साथ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना अपनाने का 31 अगस्त, 2023 तक वन टाइम विकल्प दिया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।