सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट 2024 से आव्रजन के लिए स्वचालित क्लियरेंस और पासपोर्ट मुक्त होने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा सिंगापुर की संचार मंत्री जोसेफिन टिओ ने पार्लियामेंट के सत्र के दौरान की।इस दौरान देश के आव्रजन अधिनियम से जुड़े कई बदलाव पारित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री अब केवल बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करके पासपोर्ट के बिना सिंगापुर में घूम सकेंगे।
मेवात क्षेत्र में 22 सितंबर रात्री से 24 सितंबर के दौरान बीच-बीच में हवायों के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना -
शौचालय के लिए 12000 रुपये मिलने वाले फॉर्म की अंतिम तिथि 30 सितम्बर
नूह आईटीआई में लगेगा रोज़गार मेला
भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है. पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है.ये भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा कदम है. दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया.
कमल नाथ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषणा के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे। उससे पहले बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों के दिग्गज जनता के बीच पहुंचकर ताकत अपने अपक्ष में माहौल बनाने ताकत झोंक रहे हैं।पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर पहुंचे। जहां कटंगी में उन्होंने सभा की।
संजय सिंह ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को कहा 'चुनावी जुमला', बोले- "भाजपा का चरित्र नारी विरोधी है" नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लाये गये महिला आरक्षण विधेयक पर तंज कसते हुए उसे 'महिला विरोधी' करार दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये महिलाओं की भलाई के लिए नहीं है, ये तो भाजपा का 'चुनावी जुमला' है, जिसे उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले बहुत हड़बड़ी में पेश किया है।
भारत ने 21 सितंबर को कनाडा के नागरिकों का भारत के लिए वीसा कैंसिल कर दिया है. फिलहाल ये सेवाएं स्थगित रहेंगी. भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच ये कदम दोनों देशों के तनावग्रस्त होते संबंधों के बारे में साफ साफ बता रहा है.इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने साफतौर पर भारत को उसके नागरिक और सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या के लिए आरोपी बताया है. दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ समय से लगातार तनावपूर्ण तो रहे हैं लेकिन ये अब चरम पर पहुंच गए लगते हैं. ऐसे में कई बातें हैं जिनका असर साफतौर पर पड़ता हुआ दीख रहा है.
कनाडा में हिंदुओं के सिर पर जान का खतरा मंडरा रहा है। हिंदू फोरम कनाडा ने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। जून माह में अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर आरोप लगाए जाने के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय भी चिंतित हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। दरअसल आदेश के तहत कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने कर्नाटक को आदेश दिया था कि वह तमिलनाडु को 5000 क्युसेक पानी जारी करे।