हरियाणा राज्य के पुनानह से मोहम्मद वसीम मोबाइल वाणी से बता रहे है की 'पुन्हाना खंड' के गांव 'नई' में कुछ रास्तों की हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल नई गांव से बिछोर को जाने वाली सड़क की हालत खराब है। इसी सड़क से एक रास्ता नई गांव के ग्रामीणों के घरों को जाता है, इस रास्ते की हालत बहुत ही दुर्दशीय है, इसमे इतनी कीचड़ है और पैर रखना भी मुश्किल हो रहा है ग्रामीणों को निकलने मे बड़ी मुश्किल सामना करना पड़ रहा है इस रास्ते की हालत को सुधारने के लिए में मोबाइल वाणी से आग्रह है।