आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों से लोन लेने के विषय में श्रोताओं की राय

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फुलवा देवी से हुई। ये कहती है कि बेटी को संपत्ति का हिस्सा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि बेटी तो अच्छे से ब्याह दी जाती है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से शैलेश्वर से बातचीत कर रही है। ये कहते कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। ताकि वो आगे चल कर रोजगार कर सके। महिलाओं के नाम से जमीन रजिस्ट्री होना चाहिए। इससे महिला सशक्त होगी ,बच्चों के भविष्य बनाएगी और भूमि पर खेती बाड़ी कर सकती है

बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित होकर महिला अपने अधिकार के लिए आवाज उठाएगी। पढ़ - लिख कर वह गरीब बच्चों को पढ़ाएगी और सभी को शिक्षक बनाएगी।

बिहार राज्य के जिला नवाद से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि महिलाओं के पास भूमि होना चाहिए। महिला इतना हिम्मत रखती है कि अपना नाम से जमीन करा सकती है। पति के नाम से जमीन है तो वह अपना नाम से भी जमीन करवाना चाहती है।

बिहार राज्य के जिला नवाद से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला देवी से हुई। सुशीला देवी यह बताना चाहती है कि महिला खेती करके अपना रोजगार कर सकती है। महिला मुगफली पैकिंग करके रोजगार कर सकती है। वह कई तरह की चीज़ों को पैकिंग करके रोजगार कर सकती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा देवी से हुई। रेखा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। वह शिक्षित होकर बच्चों को शिक्षा दे पाती है। अगर महिला अशिक्षित होती है तो उनसे लोग किसी भी कागज़ में साइन करवा लेते है। अशिक्षित महिला को यह पता नहीं चल पायेगा की उनके साथ गलत हुआ है। अगर वह शिक्षित होगी तो सही या गलत का पता कर पायेगी। इसीलिए महिला का शिक्षित होना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा देवी यह बताना चाहती है कि जो वंशावली होता है उसमे महिला को अधिकार मिलना चाहिए। कई भाई ऐसे होते है जो अपनी बहन को बेदखल कर देते है। इसीलिए महिलाओं को उनका हक़ मिलना चाहिए। उनको सम्मान भी मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवाद से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई। रीता देवी यह बताना चाहती है कि महिला को पढ़ाना चाहिए। महिला के पढ़ने से उनको बहुत फ़ायदा होगा। वह पढ़ - लिखकर कोई रोजगार कर सकती है। महिला के नाम पर जमीन होना चाहिए। ससुराल में बेटी को भी जमीन पर हक़ मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। पुरुष और महिला को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए। भूमि का अधिकार महिलाओं को मिलना जरूरी है।