बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा देवी से हुई। पुष्पा देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षित होने से उनका बाल - बच्चा भी शिक्षित होगा। वह अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा देवी से हुई। रेखा देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को संपत्ति पर अधिकार मिलना चाहिए। सरकार ने भी कहा है कि महिलाओं को भी संपत्ति पर अधिकार मिलना चाहिए। ससुराल हो या नईहर जमीन में हिस्सा होना बहुत जरूरी है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से बात कर रही है ,ये कहती है कि बेटी को बच्चों से पाल पोश कर ,शिक्षित कर ,दहेज़ दे कर शादी कर देंगे तो उन्हें संपत्ति में अधिकार देना उचित नहीं है। बेटा को अधिकार मिलना चाहिए
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री कपिल देव शर्मा धान की फसल में लगी कीट नियंत्रण एवं फसल की निराई -गुड़ाई से जुड़ी जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधा कुमारी से हुई। ये कहती है कि सरकार द्वारा जो वंशावली सर्वे किया जा रहा है ,वो अच्छा है भूमि अधिकार मिलेगा और भाई बहन में मन मुटाव नहीं होगा
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि हर महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को पढ़ा सकती है। आत्मनिर्भर बन सकती है।
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनैना देवी से हुई। सुनैना देवी कहती है कि उनकी बेटी को वो भूमि में अधिकार नहीं देंगी। बेटी अपना रोजगार कर रही है
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामरती से हुई। रामरती कहती है कि वो पैतृक संपत्ति में अधिकार बेटी को नहीं देंगी। बेटा को ही पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगी
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशनी से हुई। रौशनी कहती है कि वो पैतृक संपत्ति में अधिकार नहीं लेना चाहती है। इनकी बेटी नहीं है इसीलिए इनके संपत्ति में बेटा का अधिकार है। अगर बेटी रहती ,उसकी इच्छा रहता की संपत्ति में अधिकार चाहिए तब वो ले सकती है