बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई। सुनीता कहती है कि पैतृक संपत्ति में भाई की तरह बहन का भी अधिकार होना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई। रानी कहती है कि महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षा का बहुत महत्व है। महिला शिक्षित होगी तो आगे चल कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगी ,बाहर के सारे काम को अच्छे से कर पाएंगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मठियानी से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलकुमारी से हुई। फूलकुमारी कहती है कि घर में बहन को पूछा नहीं जाता है इसीलिए सरकार द्वारा बहन को भी अधिकार देने का निर्णय है। इससे बहन का भी पैतृक संपत्ति में हिस्सा होगा
"आपका पैसा आपकी ताकत" कार्यक्रम के अंतर्गत आज की कड़ी में हम जानेंगे, इस कार्यक्रम को सुनकर उनको क्या लाभ मिला। आइए सुनते हैं श्रोताओं के अनुभव ।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से समुंदरी से हुई। समुंदरी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। महिला को संपत्ति नहीं रहने से कोई काम नहीं देता है। संपत्ति रहेगा तभी महिला का विकास होगा। महिलाओं को शिक्षा और रोजगार चाहिए। मायके में भी महिला को जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रिंस ने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिले, इसके लिए सरकार ने कई कानून बनाये है। लेकिन शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं अपने अधिकारों को जानती नहीं है और महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि सरकार के द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इससे महिलाओं के खिलाफ भेदभाव में कमी आएगी। साथ ही इससे महिलाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए प्रेरणा देती है।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि महिलाओं के शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होता है। महिलाओं को जागरूक करना भी शिक्षा ही कहलाता है। महिलाएं आत्मनिर्भर हो, अपने निर्णय खुद ले सके इस लायक बनाना चाहिए।
आज हमारा देश गाँधी जयंती मना रहा है। आज के दिन हम स्मरण करते हैं अपने राष्ट्रपिता और भारत के उन अनमोल रत्न की, जिनका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात प्रान्त के पोरबंदर में हुआ था। इनको प्यार से बापू भी कहा जाता है। इन्होने पूरी दुनियां को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए अचूक हथियार दिया,जिसका नाम है सत्य , अहिंसा और सत्याग्रह। दोस्तों,बापू को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें एवं उनके सिद्धांतों को अपना कर एक आदर्श समाज बनाने में मदद करें । ग्राम वाणी परिवार के तरफ से गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी देवी से हुई। रानी देवी यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। तभी वह बच्चों को शिक्षा दे पाएंगी और अपना विकास कर पाएंगी। वह शिक्षित होकर कोई रोजगार कर सकती है। सरकार भी महिलाओं के लिए बहुत काम कर रही है।