बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक कुमार से हुई। अभिषेक कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं का शिक्षित होना इसीलिए जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारों को समझे। अगर महिला शिक्षित होगी तो वह सभी जगह अपने अधिकार को मांग सकती है। महिला को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए। हर क्षेत्र में उनको बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई। नीलम कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार बहुत जरूरी है। अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो समाज का विकास नहीं हो पायेगा।इसीलिए महिलाओं का शिक्षित हमारे समाज में बहुत जरूरी है। महिला शिक्षित होगी तो एक शिक्षित समाज का विकास करेगी। अगर महिला अशिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों को सही तरीके से पोषण नहीं दे पाएंगी।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। उनको अधिकार मिलना भी चाहिए ताकि उनका संपत्ति कोई और नहीं ले।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम से हुई। नीलम यह बताना चाहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। ससुराल और मायके दोनों जगह महिलाओं के नाम से जमीन नहीं होता है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्वाला प्रसाद से हुई। ज्वाला प्रसाद यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। अगर महिला शिक्षित होगी तो उनके अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता है। शिक्षित होकर वह आगे बढ़ सकती है और पुरुष के समान आगे बढ़ सकती है। आज महिला आगे विकास करेगी। श्रीमती इंदिरा गाँधी से महिलाओं को प्रेरणा लेना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश प्रसाद चौहान से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घरेलु हिंसा की शिकार महिलाओं को सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने के लिए कई कानून बनाये गए है। महिलाएं न्यायलय में शिकायत दर्ज कर सकती हैं। भारत का संविधान महिलाओं को बराबरी का अधिकार प्रदान करता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक शिक्षक से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक ही माँ से जन्म लेते है भाई और बहन, दोनों का अधिकार एक समान होता है। आज के समय में बेटियां अनेक तरह के काम कर रही हैं। इसलिए उन्हें बराबर का अधिकार मिलना ही चाहिए। दोनों में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश प्रसाद चौहान से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओ को सभी क्षेत्र में सरकार के द्वारा आरक्षण दिया गया है। साथ ही महिला को संपत्ति में भी बराबरी का अधिकार दिया गया है।

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं का अधिकार है कि अपने हक़ के लिए आवाज़ उठा सकती हैं। महिला को अगर जरूरत हो तो वे पैतृक संपत्ति में अपना अधिकार ले सकती हैं। दिक्कत होने पर मायके से हक़ लिया जा सकता है