बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिरंजा देवी से हुई। बिरंजा देवी यह बताना चाहती हैं कि जमीन में अधिकार मिलने में कोई परेशानी नहीं हुआ है। उनके पिता जमीन में अधिकार दिए हैं। वह अपने बच्चों को जमीन में अधिकार देंगे।इनका कोई भाई नहीं है इसलिए वह जमीन में हिस्सा ली हैं। अगर भाई रहता तो जमीन में अधिकार लेती हैं
