बिहार राज्य के  नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधा देवी से साक्षात्कार लिया। सुधा देवी ने बताया कि ये आलू ,मक्का,धान,सरसो,इत्यादि की खेती करती हैं।जब पौधा ख़राब हो जाता है तो इनको समझ में नही आता है,कौन सी दवा का उपयोग पौधों पर करनी चाहिए? नवादा मोबाइल वाणी पर प्रसारित कृषि सम्बंधित कार्यक्रम से पौधों के देखभाल और दवाओं के बारे में जानकारी मिलती है।इन जानकारियों को सुनकर अच्छा लगता है और अपने खेत में इन दवाओं का उपयोग कर के लाभ उठती हैं।