बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज ब्लॉक से स्मृति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या नशीले पदार्थों की निर्भरता एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है ?

Comments


हाँ, नशीले पदार्थों की निर्भरता एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। इसमें व्यक्ति का दिमाग और व्यवहार दोनों नशे पर निर्भर हो जाते हैं, जिससे वह नियंत्रण खो देता है। यह चिंता, अवसाद, चिड़चिड़ापन और सामाजिक रिश्तों में समस्याएँ भी पैदा कर सकती है। इसलिए इसे एक मानसिक विकार माना जाता है और इसका इलाज मनोवैज्ञानिक व चिकित्सीय दोनों तरह से किया जाता है।
Download | Get Embed Code

Nov. 8, 2025, 4:20 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth