सभी को नमस्कार ,मेरा नाम तारा है ,घर करदीविधा ,पंचायत परमा ,प्रखंड नारदीगंज की मैं स्थायी निवासी हूँ ,और मेरा उम्र 22 साल है। ये जानना चाह रही हूँ कि यौन उत्पीड़न एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जैसे कि क्यों लोग गाँव में ही रह के छोटा व्यापार करने से अच्छा शहर में जाकर फैक्ट्री में दूकान चाहते है। प्रवासी मज़दूर को क्या अपने गाँव में भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष कर राशन पेंशन आवास आदि सब मामलो में ,सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई गई फिर भी लोग दूसरे राज्यों में ,शहरों में रोजगार के लिए पलायन करते है ,इसके पीछे क्या कारण है। धन्यवाद