हेलो मेरा नाम सुमन कुमारी है ,घर कउवारा ,पोस्ट कउवारा ,ज़िला नवादा ,थाना नारदीगंज और उम्र 27 साल है। मैं ये पूछना चाह रही हूँ कि माहवारी होने का सही समय क्या है ?महिलाओं में माहवारी कितने उम्र तक होती है ?अगर माहवारी अनियमित हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?माहवारी के समय दर्द होने का कारण क्या है ?और अगर ज़्यादा दर्द हो तो क्या करना चाहिए ?धन्यवाद