हेलो ,नमस्कार मेरा नाम मीणा देवी है। घर भटबीघा है। पंचायत कउहारा है। और प्रखंड नारदीगंज है। थाना भी नारदीगंज है। उम्र है छत्तीस। मैं महिला हूँ, और बताने जा रही हूँ। क्यों लोग गाँव में ही रहकर छोटा व्यवहार करने से अच्छा शहरों में जा कर फैक्ट्री के काम करना चाहते है। प्रवासी मजदूर को क्या अपने गाँव में भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष ,एक राशन , पेंशन , आवास आदि सब मामलों में सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई गई है। फिर भी लोग दूसरे राज्यों में एवं शहरों में रोजगार के लिए पलायन करते है।