बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बेबी कुमारी से हुई। बेबी कहती है कि इन्होने मोबाइल वाणी में 'अपनी जमीन अपनी आवाज़' कार्यक्रम सुना और अपने माता पिता को भी सुनाया । जिसके बाद कार्यक्रम से प्रभावित हो कर पिताजी ने इन्हे और इनके भाई बहन को जमीन में बराबर का हिस्सा दे दिया है। जिससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। अब ये खुद को सशक्त और भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस कर रही है।अधिकार मिलने से इनके पास एक स्थाई संपत्ति हो गयी है ,इससे वो परिवार का ख्याल अच्छे से रख सकती है।