बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम कुमारी से हुई। पूनम कहती है कि ये अक्सर मोबाइल वाणी के माध्यम से जमीन के बारे में सुनते आ रही है और इन्होने कार्यक्रम के बारे में माता पिता को भी जानकारी दी । ये एक बहन और तीन भाई है। कार्यक्रम से जागरूक हो कर माता पिता ने तीनों भाई बहन को जमीन में बराबर का दिया है। इससे पूनम सशक्त महसूस कर रही है। आने वाले समय में ये भी अपने बच्चों में संपत्ति का बराबर बंटवारा करेंगी।