बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी कुमारी से हुई। सोनी कुमारी यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के कार्यक्रम में महिलाओं के हित से सम्बंधित कार्यक्रम चलाए जाते है। कई महिला यह सोचती है कि उनके बेटी सिर्फ घर का काम करे। पढ़ाई नहीं करे। लोग बेटों को ही अधिक पढ़ाना चाहते है। महिला को हर हक़ से वंचित रखा जाता है। लड़का और लड़की दोनों को बराबर अधिकार मिलना चाहिए।