बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति से हुई। शांति यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार होना चाहिए। बेटा और बेटी को समान हक़ मिलना चाहिए। यदि माँ की मृत्यु बिना वसीयत के हो जाती है तो हिंदी उत्तराधिकारी अधिनियम 1956 के तहत पिता या बेटा का होता है। तो उसमे बेटी का भी अधिकार होना चाहिए। वंशावली में यह बताया गया है कि बेटी का भी समान अधिकार होगा। बेटी कानूनी कार्यवाही कर के जमीन अपने नाम पर कर सकती है। जमीन उनको मिलने के बाद वह सब्जी उगा सकेगी।