बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वीटी सिन्हा से हुई। स्वीटी कहती है कि महिलाओं को हिंसा और भेदभाव की नज़र देखा जाता है। महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना मतलब आर्थिक रूप से मज़बूत होना ,घर और समुदाय में समानता और सम्मान प्राप्त करना ,तमाम अवसरों की प्राप्ति और कानूनी अधिकार प्राप्त करने की क्षमता हो जाना है । महिलाओं को मज़बूत अधिकारों का मतलब अधिक समृद्धि और शांति है। अगर इनके पास जमीन रहता तो किचन गार्डन लगाती