बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को यह समझना होगा कि उन्हें भूमि देना मतलब उनको सम्मान से जीने का अधिकार दिया जा रहा है। भूमि अधिकार एक महत्वपूर्ण मानवाधिकार है जो महिलाओं के पास पहले नहीं था । लड़की को पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। उनको ससुराल में भी जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर उनके नाम से जमीन रहेगा तो वह अपने मर्जी से फसल उगा सकती है। वह दाल या अन्य फसल उगा कर उसे बेच कर पैसा कमा सकती है।