बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के भटभीगा से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से देवेंद्र कुमार से हुई। देवेंद्र कहते है कि अगर महिला का पति की मृत्यु हो जाने पर उन्हें ससुराल से निकाल दिया जाता है ,ऐसे स्थिति में महिला के पास जमीन अधिकार होगा तो वो सशक्त रहेगी। बिहार सरकार द्वारा जो सर्वे कर पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी का नाम चढ़ाया जा रहा है ,वो सही है। जिस तरह जमीन में पुरुष का अधिकार है ,उस प्रकार महिला का भी होना चाहिए