बिहार राज्य के जिला नवदा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र कुमार से हुई। जीतेन्द्र कुमार यह बताना चाहते है कि बेटा और बेटी को पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिए जाने चाहिए। ताकि दहेज प्रथा के कार्यों को समाज से हटाया जा सके। वंशावली अधिनियम में, अधिनियम के तहत संवैधानिक नियम यह है कि बेटे के साथ-साथ बेटी को भी पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिए जाएँ , लेकिन आज समाज में ऐसा नहीं हो रहा है। पैतृक संपत्ति में बेटे और बेटी को समान हिस्सा दिया जाना चाहिए , ताकि महिलाओं का विकास हो सकें।