बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अलका कुमारी से हुई। अलका कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को पहले दबा कर रखा जाता था। उनसे घर का ही काम करवाया जाता था। महिला अपना अधिकार पाने के लिए पहले शिक्षित हुई। महिला आगे बढ़ाना चाहती है। पुरुष के समान ही महिला काम करना चाहती है।महिला को जब तक अधिकार नहीं मिलेगा वह घर से नहीं निकलेगी। इसीलिए उनको अधिकार मिलना चाहिए।