उत्तरप्रदेश राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय कुमार से हुई। ये कहते है कि समाज में उन महिलाओं को समस्या होती है ,जिनके पास भूमि नहीं है। भूमि नहीं रहने से विधवा महिला बेसहारा हो जाती है क्योंकि उन्हें न ससुराल वाले पूछते है और न ही मायके वाले। अगर महिला के नाम से भूमि रहता है तो किसी तरह भूमि के माध्यम से गुजर बसर कर सकती है। महिलाओं को रोजगार मिलना भी ज़रूरी है