बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के कोशला ग्राम से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा रानी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को सड़क में सुरक्षा का अधिकार है ।अगर महिला मुखिया बन रही है तो उन्हें कार्य करने का अधिकार क्यों नहीं दिया जाता है। मुखिया तो पत्नी बन जाती है पर कार्य पति द्वारा ही किया जाता है। महिला अभी भी स्वतंत्र नहीं है। सड़क पर आज़ादी से महिला ,लड़की नहीं चल सकती है। पुरुषों को जितना अधिकार दिया जा रहा है ,वो महिला को भी देना चाहिए