बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के कोशला ग्राम से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्तम कुमार से हुई। ये कहते है कि महिला कोई भी धर्म या जाति की हो ,वो भारत की नागरिक है। महिलाओं को सामान हक़ प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार है। पिता की संपत्ति में बेटा की तरह बेटी का भी अधिकार है। अगर बेटी को अधिकार नहीं मिलता है तो वो कानूनी तौर से अपना हक़ ले सकती है