बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रधानाध्यापक से हुई। ये कहते है कि महिलाएँ परिवार की रीढ़ होती है। महिला अगर शिक्षित है तो उनका पूरा परिवार शिक्षित होगा। बच्चों की प्रथम शिक्षिका महिला ही होती है। महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। जितना महिला शिक्षित होगी उतना देश का विकास होगा। महिला ही बच्चों को अच्छा संस्कार देती है ,महिला के बिना देश का विकास संभव नहीं है